बागबाहरा: चाकू लहराते आरोपी दबोचा गया


बागबाहरा (काकाखबरीलाल). पुलिस को दिनांक 18/05/2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि बागबाहरा रेलवे स्टेशन के सामने खुले स्थान पर में एक व्यक्ति अपने अपने हाथ में तेज धारदार चाकू लेकर हवा में लहरा रहे है तथा आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहे है जिससे लोग भयभित है कि सूचना पर पुलिस की टीम मुखबिर के बताये स्थान पहुंची जहां एक व्यक्ति अपने अपने हाथ में लोहे का धारदार चाकू लेकर हवा में लहरा रहे थे जिससे आने जाने वाले लोग भयभीत थे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पुछने पर अपना नाम एस मनीकांता पिता एस गोपाल राव उम्र 28 वर्ष साकिन कोना थाना बांदर तालुका मछलीपटनम जिला कृष्णा आन्धप्रदेश का रहने वाला बताया जिसे सूचना से अवगत कर सहमति पर तलाशी लिया गया। जिसके कब्जे एक नग धारदार चाकू को बरामद किया गया अपने कब्जे में रखने एवं हवा में लहराने और लोगो को डराने धमकाने के संबंध में धारा 91 जाफौ0 का नोटिस देकर कागजात/ लायसेंस की मांग किया गया जो आरोपी द्वारा कोई कागजात नही होना लिखित में दिया। आरोपी के कब्जे से आरोपी के कब्जे से एक लोहे का तेज धारदार चाकू जिसकी कुल लम्बाई 13 इंच ,फल की लंबाई 08इंच ,फल की चौडाई 1.5इंच ,मुठ की लम्बाई 5 इंच ,मुठ की चौडाई 0.1 इंच कीमती 250 रूपये को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक अलग अलग जप्त किया गया पुलिस ने 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























