बागबाहरा:पुरानी झगडे की बातो को लेकर पिटाई जानिए मामला

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत पुरानी झगडे की बातो को लेकर गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट का मामला सामने आया है। मोहित बघेल ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नंबर 11 बाजार पारा बागबाहरा का रहने वाला है । बहन पुष्पा बघेल का फैंसी दुकान चण्डी मंदिर जाने वाले रास्ते मे है वहीं अपनी बहन के साथ दुकान चलाता हूं । दिनांक 11/11/2025 को रात्रि करीब 08.00 बजे दुकान बंद करके गणेश मंदिर के पास आया उसी समय वहां नरेन्द्र जगत जो मोहल्ले मे रहते है उनसे बाते कर रहा था रात्रि करीब 08.30 बजे सुमीत बघेल, चंद्रकांत दीप पास आये और पुरानी झगडे की बातो को लेकर गालियां देकर हाथ मुक्का से मारने लगे उसी समय यशवंत बघेल और योगेश बघेल आकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे मारता देखकर नरेन्द्र जगत और रामनारायण बघेल छुडवाने आये तो ये लोग रामनारायण बघेल के साथ भी गांलिया देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे मारता देखकर मोहल्ले के बहादुर ताण्डी और चुम्मन ताण्डी तथा आनंद ताण्डी आकर झगडा को शांत कराये है । जाते जाते ये लोग बोले कि आज तू बच गया नही तो जान से खत्म कर देते । इन लोगो के द्वारा मारने से गले मे चोंटे आई है तथा रामनारायण बघेल को मारपीट से गाली मे चोंटे आई है । इन लोगो के द्वारा गालियां देने से सूनने मे बहुत बुरा लगा इन लोगो के इस व्यवहार से बहुत डरा हुआ । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।




















