बागबाहरा :खुड़खुडिया नामक जुआ खेल रहे जुआरी धरे गए

बागबाहरा. पुलिस को दिनांक 07 नवंबर को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम नरतोरी आम गली में कुछ लोगों के द्वारा रूपये पैसो की हारजीत की दांव लगाकर खुड़खुडिया नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर पुलिस की टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान आम गली ग्राम नरतोरी पहुंच कर घेराबंदी किया जहां पर कुछ लोग बिजली खम्भा लाईट की रोशनी में खुडखुडिया पट्टी एवं गोटी से रूपये पैसो की हारजीत का दाव लगाकर खुड़खुडिया नामक जुआ खेल रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर गवाह गोपाल चन्द्राकर पिता देवानंद चन्द्राकर एवं दामन चक्रधारी पिता हीरालाल चक्रधारी साकिनान नरतोरी के समक्ष रंगे हाथों खुडखुडिया खेलते पकड़ा गया जिन्हे नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम 01. खेमराज चन्द्राकर पिता घासुराम चन्द्राकर उम्र 35 वर्ष ,02. पवन चन्द्राकर पिता दाऊलाल चन्द्राकर उम्र 27 वर्ष, 03देवेन्द्र चन्द्राकर पिता बंशीलाल चन्द्राकर उम्र 31 वर्ष सभी साकिनान नरतोरी थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाले बताये। आरोपियों के फड एवं पास की तलाशी लेने पर आरोपी (01) खेमराज चन्द्राकर के फड से 2700 रूपये एवं पास से 1000 रूपये कुल 3700 रूपये (02) पवन चन्द्राकर के फड से 2000 रूपये एवं पास 1180 रूपये कुल 3180 रूपये (03) देवेन्द्र चन्द्राकर के फड से 2100 रूपये एवं पास से 800 रूपये कुल 2900 रूपये कुल जुमला नगदी रकम फड एवं पास से 9780 रूपये, 06 नग खुडखुडिया गोटियां जिसमें लाल काले रंग से झण्डी मुण्डी एवं अन्य सांकेतिक चिन्ह अंकित है ,01 नग खुडखुडिया पट्टी जिसमें लाल काले रंग से झण्डी मुण्डी एवं अन्य सांकेतिक चिन्ह अंकित है ,01 नग बांस की टोकरी को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने
4 (क)-LHY के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























