बागबाहरा
दीवाली मिलन समारोह में एकजुट हुए NSUI कार्यकर्ता
बागबाहरा(काकाखबरीलाल)। दिवाली के शुभ अवसर पर NSUI छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष श्री पूर्णानंद साहू के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष शाहबाज राजवानी के मार्गदर्शन में प्रशांत चंद्राकर मेघराज साहू, सोमनारायण साहू के नेतृत्व मे खल्लारी NSUI द्वारा दीवाली मिलन का समारोह कार्यक्रम विश्राम गृह बागबाहरा में रखा गया था जिसमे ओमनारायण साहू विकी निर्मलकर निखिल चंद्राकर देवेश चंद्राकर विवेक साव देवेंद्र साहू लक्ष्मीकांत चिंदा सागरचंद साहू वैभव साहू आयुष शर्मा सतीश चंद्राकर युगल किशोर जितेंद्र चंद्राकर ऋषभ चंद्राकर प्रदीप चंद्राकर मूलचंद यादव तुषार साहू नूतेश साहू भूपेश साहू साहू अमित साहू विक्की दीवान वेद प्रकाश दीवान रोहन पटेल रामू यादव इंद्रजीत नागवंशी नागेश यादव संजू साहू राजेंद्र जगत सभी NSUI कार्यकर्ता उपस्थित थे.