बागबाहरा

बागबाहरा: हथियार दिखाकर घड़ी मोबाइल ले उडे़ लुटेरे

बागबाहरा। आशिष माडले ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम वार्ड नं 11 बाजारापारा बागबाहरा  थाना बागबाहरा जिला महामसुंद का रहने वाला है ,कक्षा 12वी में पढाई कर रहा है, दिनांक 10/08/2025 को  अपने स्कुटी क्रमांक  CG 06 HC 0183से चंडी मंदिर दर्शन करने गया था ,दर्शन करने पश्चात वापस घर आ रहा था तभी चंडी मंदिर रोड  व्यायाम शाला के पास बाथरूम करने रूका तभी पीछे से एक मोटर सायकल में तीन व्यक्ति आये और  देखकर आगे चले गये कुछ दूर जाने के बाद वे तीनो वापस मुडकर आये और गले में धारदार हथियार रखकर पास रखे मोबाईल iphone 14pro max और हाथ में पहने घड़ी OLEVS कंपंनी का एवं redme कंपंनी का हेडफोन  कुल कीमती 35000 रूपये को छिना छपटी किये और उसी समय पीछे से आ रही मोटर सायकल को देखकर तीनो उक्त छिना छपटी किये गये सामान को लेकर चंडी मंदिर की ओर भाग गये ।घटना को घर आकर अपने मामा  देवकुमार बंजारे बताया  पुलिस ने
3(5)-BNS, 304(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!