महासुमंद
महासमुंद : गाली देने से मना करने पर हाथ मुक्का से मारपीट

महासमुंद. आरक्षी केन्द्र में मो. असफाक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड न0 13 रजामस्जिद के पास महासमुन्द का निवासी है , उनका गोलबाजार महासमुन्द मे दुकान है, जिसे वह सीजन सीजन पर दुकान खोलता है । उनके दुकान के सामने बाबाखान झऊआ, टोकना,झाडू, पर्रा रखकर बेचता है जिसे वह कई बार मना किया तब भी नहीं माना जिसे दिनांक 08.11.22 को भी मना करने गया था, मना कर रहा था तो बाबा उनके साथ गंदी गदी गाली गलौच करने लगा गाली देने से मना किया तो हाथ मुक्का से उनके चेहरे मे मारा जिससे उनके बाये आंख के नीचे चोट आकर खुन बह रहा है। घटना को धीरेन्द्र साहू व अगल बगल दुकान वाले देखे व सुने है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है. 
AD#1























