पिथौरा :तुम लोग कौन होते हो मना करने वाले कहकर डण्डा से सिर में हमला

पिथौरा. आरक्षी केन्द्र में रामलाल निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सेवैयाकला में रहता है. खेती किसानी का काम करता है दिनांक 08.11.2022 को सेवैयाकला नदिया के पास अपने बाडी में वह एवं बुधेश्वर, सुखसागर, उमेन्द्र काम कर रहे थे कुछ दुरी पर उनके नतनीन लोग पिकनिक मना रहे थे, वहीं पास में पिथौरा के मनबोध यादव, योगेश ठाकुर एवं उनके साथी भी पिकनिक मना रहे थे वो लोग शराब पीकर करीब दोपहर 03/30 बजे जोर- जोर से गंदी – गंदी गाली गलौच कर रहे थे तब वह एवं बुधेश्वर, सुखसागर, उमेन्द्र वहां जाकर यहां पर बच्चे लोग हैं गंदी-गंदी गाली गलौच क्यों कर रहे हो कहने पर तुम लोग कौन होते हो गाली गलौच करने से मना करने वाले कहकर डण्डा से सिर में एवं सुखसागर के सिर में, उमेन्द्र के पीठ में, बुधेश्वर के पीठ में मारपीट कर चोट पहुंचाये एवं जान से मारने की धमकी दिये हैं। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.


























