खल्लारी: गाली गलौच कर मारपीट


खल्लारी( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में पांचोबाई ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम बेलर में रहती है खेती किसानी का काम करती है दिनांक 09.08.24 को शाम के 06 बजे अपने खेत से काम कर वापस आई तो घर के पास गली में कीचड़ था । ट्रेक्टरों के कारण कीचड़ हुआ है कहकर अपने घर चली गई। फिर पड़ोसी बेदलाल , विजय ध्रुव, दयालू ध्रुव एवं संतराम गली में अश्लील गाली गलौच कर रहे थे। रात्रि 09 बजे बेटी मीनाबाई ध्रुव एवं दामाद यादराम ध्रुव एवं पुत्र विनोद ध्रुव आया उसी समय अपने घर के पास गली में थी तभी उक्त चारों व्यकित् एक राय होकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर रहे थे जिसे देखकर बेटी दामाद एवं पुत्र विनोद ध्रुव ने बीच बचाव किया । बीच बचाव करने पर पुत्री मीनाबाई ध्रुव, यादराम एवं पुत्र विनोद को हाथ मुक्का एवं लात घुंसे से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया है एवं विजय ध्रुव ने डंडे से सिर पर मारा है जिससे सिर में चोट आई है तथा मीना बाई को सिर में , सिने में एवं पेट में चोट आया है। दामाद को सिर एवं हाथ में चोट आया है तथा पुत्र विनोद कुमार को बायां आंख एवं दाहीने कंधा में चोट आया है। घटना को देवर संतराम ने देखा व सुना है । पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























