बागबाहरा: बाईक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मारी ठोकर युवक के सिर व कोहनी में लगी चोट

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर साइकिल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे यूवक के सिर व कोहनी में चोट आया है।देवप्रसाद साहू ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बिहाझर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला है ,खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 08/11/2025 के शाम करीबन 05.00 बजे वह खेत में लगे फसल को देखने अपने मो0सा0 क्र CG 06 GC 6607से जा रहा था जिंदल राईस मिल के पास पहूंचकर अपनी मो0सा0 को साईड में खड़ी कर मोटर सायकल के ऊपर बैठा था और अपने दोस्त बिसहत साहू जो मिल में काम करता है उसका इंतजार कर रहा था उसी समय पीछे से बागबाहरा की ओर से मोटर सायकल का चालक अपनी मोटर सायकल को काफी तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मोटर सायकल से नीचे गिर गया ,गिरने से सिर में एवं दाहिना हाथ की कोहनी में चोंट आया है। तब वहां उपस्थित टीकाराम उर्फ छोटू साहू द्वारा उक्त मोटर सायकल को रूकवाया तब मोटर सायकल चालक को नाम पता पुछने पर अपना नाम मिलन ठाकुर निवासी नवाडीह भालुचुंवा का रहने वाला बताया उसी सयम मो0सा0 का नंबर देखा जो CG 06 GS 6825 था । उक्त घटना को टीकाराम उर्फ छोटू साहू एवं अन्य लोग देख सुने है। पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















