बसना: शादी प्रोग्राम में शामिल होने गये यूवक की बाईक ले उड़े चोर

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है। राकेश कुमार मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम साल्हेतराई का रहने वाला है। बी.ए. तक पढाई किया है । दिनांक 07.11.2025 को अपने साला राजकुमार होता का मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक CG06 GG 9315 को लेकर कृषि उपज मंडी बसना में शादी प्रोग्राम में शामिल होने रात्रि लगभग 08.00 आया था तथा मोटर सायकल को कृषि उपज मंडी के सामने खडी कर हेंडल लॉक कर शादी समारोह में शामिल हुआ शादी समारोह में शामिल होने के बाद लगभग 10.00 बजे वापस अपने घर जाने के लिये जहां मोटर सायकल को खडा किया था गाडी वहां आया जहां पर मोटर सायकल नहीं था जिसका आसपास पता किया जिसका पता नहीं चला। उक्त मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक CG06 GG 9315 कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 07.11.2025 रात्रि 08-00 बजे से रात्रि 10-00 बजे के मध्य कृषि उपज मंडी के सामने से चोरी कर ले गया था। पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























