बसना

बसना- क्रिश्चन स्पोर्ट्स क्लब नरसिंगपुर जगदीशपुर के तत्वधान में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन.के. अग्रवाल……

क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन.के. अग्रवाल जी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया |

जिसके मुख्य अतिथि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य एवं बसना अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉ. एन. के. अग्रवाल जी थे। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेन्द्र त्रिपाठी जी ( जिलाउपाध्यक्ष भाजपा महासमुंद ),जगदीश प्रधान जी,( पूर्व मंडल अध्यक्ष पिरदा ),हरप्रसाद पटेल अम्बु ( मंडल अध्यक्ष पिरदा ),नवीन कुमार साव ( जिलासंयोजक शोषल मीडिया भाजपा महासमुंद )पास्टर सागर उपस्थित थे |

आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा फूल माला पहनाकर फाटकों के साथ भव्य स्वागत किया गया खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया इस दौरान अतिथियों ने बैटिंग का लुफ्त भी उठाया|

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ एन के अग्रवाल जी ने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक एवं अहम हिस्सा होता है खेल के दौरान हार जीत होती है जिसमें 1 टीम की विजय होती है और हारने वालों को भी जीत का प्रयास जारी रखना चाहिए इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में खेल के प्रति जागृति आती है।

इस अवसर पर जगदीशपुर की समिती टीम,IDFC बैंक बसना की टीम,बसना बिजली विभाग की टीम,चनोरडीह की टीम, बी पी सोना,रमेश पाढ़ी,हेमसागर,सत्वेंदर सिंग,सुमित मलिक,सोनल सोना,विनोद,बिनोय,राकेश,रूद्र पटेल,जॉन विल्सन दास,सतीश बाघ,नितेश कुमार,अभी मलेक सोनू मार्टिन रामू पटेल येशु दास,विजय मार्टिन ,मसिहदान सोना ,जयवंत सागर,सलोमित नाग,सुमित मलिक, रत्नेश कुमार,आदित्य , आहाज,निखिल, अजीत बारीक ,निशित सिंग, चन्द्रदीप सरताज वीरेंदर बाघ,सुजीत कुमार,अक्षय बारीक़, सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!