
रिपोर्ट-नन्दकिशोर अग्रावल
काकाखबरीलाल खल्लारी – खल्लारी के सक्रिय विधायक चुन्नीलाल साहू की माँग पर प्रदेश के मुखिया ने तेंदुकोना में नवीन महाविद्यालय खोलने की घोषणा की । इस घोषणा से विधायक के नेतृत्व में तेंदुकोना क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह जी व उच्चशिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय जी का आभार जताया। क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित माँग पूरी होने से खल्लारी क्षेत्र वासियो में जबर्दस्त उत्साह है तेंदुकोना में विधायक प्रतिनिधि आशीष शुक्ला के नेतृत्व में युवाओं ने जमकर फटाखा फोड़ा व गुलाल लगाकर सबको बधाई दिए ।
AD#1
























