छत्तीसगढ़बसना

आक्रोश: बीजेपी को वोट ना देने चला हस्ताक्षर अभियान… जाने क्या है कारण…

काकाखबरीलाल भंवरपुर– वर्षो से भंवरपुर क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग इस बार के बजट में शामिल न करने से क्षेत्र के युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है, छात्र नेता विजय चौहान ने बताया कि भंवरपुर के आसपास साजापाली लंबर बिंछिया खोकसा जमदरहा आदि कई उच्चतर विद्यालय हैं जिसने हर साल सैकड़ो छात्र छात्राएं बारहवी पास कर निकलते है इन गांवों से सराईपाली बसना की दूरी लगभग 40 किमी होने से अधिकांश छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते हैं इस समस्या को देखते हुए भँवरपुरवासी विगत कई वर्षों से ग्राम भंवरपुर में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना की मांग कर रहे है इस आशय राज्य शासन द्वारा कई बार सर्वे भी किया जा चुका है लेकिन ढाक के तीन पात लगभग सभी बड़े योजनाओं की तरह इस बार कालेज से फिर भंवरपुर को वंचित कर दिया गया है जिससे क्षेत्र के युवाओं में आक्रोश व्याप्त है छात्र नेता विजय चौहान के नेतृत्व में युवाओ ने सरकार विरोधों तख्ती लगा के विरोध प्रदर्शन किया तथा भँवरपुर में शासकीय महाविद्यालय के स्थापना न होने की स्थिति में बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में वोट न देने हेतु सपथ पत्र में दस्तखत आंदोलन चलाया जा रहा है। युथ युनियन अध्यक्ष निलमणी सिदार ने बताया की हमने कई बार महाविद्यालय खोलने के संबंध में आवेदन दे चुका है चाहे वह लोकसुराज अभीयान ही क्यों न हों पर अब तक कार्यवाही शुन्य है… गोविंदराम सिदार, निलमणी सिदार, भारत सिदार, होरीलाल चौहान, होलसींह चौहान, कृष्णकांत निषाद, धनेश सिदार, मन्नुलाल सिदार, प्रदिप चौहान, योगेश सिदार, देवप्रकाश सिदार, ओमप्रकाश चौहान, दिपक सिदार, श्रीमती निर्मला चौहान, तिजराम सिदार, अंजोरराम सिदार, केशव सिदार, गोपीचंद सिदार, भोजराम चौहान आदी सदस्यों ने मिलकर विरोध जताया…

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!