काकाखबरीलाल रायपुर। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 85 हजार करोड़ रुपए का बजट
बजट भाषण की खास बातें
- स्कूल शिक्षा के लिए 12 हजार करोड़ रुपए का बजट
- दो वर्ष में 18 लाख गैस कनेक्शन प्रदान किया है
- सेनेटरी नैपकीन प्रदेश के सभी हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल और सभी कॉलेजों में दिया जाएगा.
- 10 लाख युवतियों को होगा फायदा.
- मुख्यमंत्री कौशल रोज़गार योजना के तहत स्किल्ड युवाओं के लिए स्वरोजगार के लिए लोन
- 45 कॉलेजों में सैटेलाइट अध्य्यन कक्ष बनेगा
- पंचायत विभाग को 9,222 करोड़ रु
- 100 विद्यालयों में दिव्यांगों के लिए रैंप
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 1460 करोड़ रुपए
- जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 10 हजार रु किया गया
- मनरेगा योजना के लिए 1,419 करोड़ रुपए
- सीतापुर, कोंटा, नारायणपुर में आईटीआई
- 17000 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप
- लघु वनोपज पर बोनस देने का फैसला
- मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में 46 करोड़ रु का प्रावधान
- स्टैंड अप योजना में हम देश मे सबसे बेहतर
- बीपीएल उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली के लिए 363 करोड़ रुपए का प्रावधान
- सौभाग्य योजना के तहत बिजली से वंचित परिवारों को बिजली दी जाएगी
- पिछले 14 सालों में 22 लाख नए विद्युत कनेक्शन, सिंचाई के 3 लाख, बीपीएल के लिए 10 लाख कनेक्शन दिया गया है
- 108 की तर्ज पर पशुओं के लिए एम्बुलेंस योजना शुरू की जाएगी
- 30 पशु औषधालयों के उन्नयन के लिए राशि का प्रावधान
- चलो गांव की योजना के लिए एक करोड़ रु
- छह नवीन कृषि महाविद्यालय की स्थापित की जाएगी
- सौर सुजला योजना के लिए 51 हजार सोलर पम्प स्थापित किए जा रहे हैं. बजट में 631 करोड़ का प्रावधान रखा गया है
- 2,957 करोड़ रु का प्रावधान कृषि ज्योति योजना के लिए
- 9 नए औद्योगिक क्षेत्र का प्रावधान
- यातायात के लिए 225 पदों का सृजन किया गया
- प्रदेश में डेढ़ साल पहले ही ODF का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा
- 2018-19 का सकल वित्तीय घाटा 9,738 करोड़ रुपए
- बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में 2 कमरे के कच्चे मकान वालों को भी पक्का मकान मिलेगा
- 60 मिनी स्टेडियम के लिए 30 करोड़ रु
- ट्राइबल टूरिज्म के लिए 26 लाख रु
- नक्सली संघर्ष खत्म होने को है- सीएम
- 15 ग्रेजुएशन कॉलेज को PG कॉलेज में बदला जाएगा
- कोटवारों का मानदेय बढ़ाया गया
- नए वित्त वर्ष में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया
30 नए कॉलेज खोले जाएंगे
लखनपुर, सरगुजा, मैनपाट, गरियाबंद, मैनपुर, जशपुर, बागबहरा, सूरजपुर, बिहारपुर, जतगा, मनेन्द्रगढ़, ठेलकडीह, पिथौरा, चिरगौ,पिरदा, मचंदुर,नागरदा, अमोरा, निपानिया, बालोद