
विजय चौहान@ काकाखबरीलाल, बसना। छत्तीसगढ के प्रसिद्ध गांव नानक सागर जोकि गुलाबी गांव के नाम से प्रसिद्ध है आज छालीवुड के जाने-माने अभिनेता सूपर स्टार करण खान , डायरेक्टर कदिम कैस , एलबम डायरेक्टर युसुफ, संगीतकार परशुराम यादव सहित कई हस्ती पहुंचे थे गुलाबी गांव नानक सागर में, गांव के सरपंच श्रीमती रेणुका गुणानिधि बंधु एवं पंचायत के पंच एवं ग्रामवासी द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया, कार्यक्रम का संचालन श्री कमल चंद प्रधान द्वारा किया गया। कुमारी रोशनी प्रधान द्वारा छत्तीसगढ़ी राजकीय गान “अरपा पैरी के धार” गाना गाकर भाव विभोर कर दिया।
यह जानकारी गांव के मीडिया प्रभारी श्री राजेश प्रधान द्वारा दी गई।
AD#1

























