अज्ञात वाहन को साइड देते समय मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरा , चालक की मौत

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/बसना – पदमपुर मार्ग पर मित्तल राइस मिल के पास हुई दर्दनाक घटना
आज संध्या 4:00 बजे बसना से पदमपुर मार्ग पर बंसूला स्थित मित्तल राइस मिल के पास तेज रफ्तार वाहन को साइड देते समय 12 वर्षीय युवक कुश अग्रवाल का स्कूटी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रोड किनारे गिर पड़ा . गिरने से मोटरसाइकिल चला रहे कुश अग्रवाल की सर पर गंभीर चोटें लगी थी. अत्यधिक खून के बहाव से वह गंभीर रूप से घायल हो गया . घटना स्थल पर गंभीर हालत में जमीन पर पड़े युवक को देख रास्ते पर चल रहे लोगों ने घटना की जानकारी बसना थाने में दी . तथा घटना की जानकारी होने पर उसे अग्रवाल नर्सिंग होम बसना ले जाया गया. जहां उपचार के पूर्व युवक की मौत हो गई बसना पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्रवाल प्रेस बसना के संचालक सुरेश अग्रवाल के सुपुत्र कुश अग्रवाल उम्र 12 वर्ष आज संध्या 4:00 बजे अपने स्कूटी प्लेजर वाहन 0987 से पदमपुर रोड स्थित बंसूला की और घूमने गया हुआ था . लौटते समय तेज रफ्तार किसी वाहन को साइड देते समय उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया. मोटरसाइकिल के साथ युवक भी सड़क किनारे गिर पड़ा जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी. घटनास्थल पर उसके सिर से काफी खून बह गया था गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रवाल नर्सिंग होम बसना ले जाया गया जहां उपचार के पूर्व उसकी मौत हो गई.बसना पुलिस मामला पंजीबद्ध कर शव को पोस्टमार्टम हेतु चीर घर भेजा . जहां शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया .