बसना
सुखरीडबरी हत्याकांड का खुलासा जल्द पुलिस ने दिये संकेत.

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/महासमुन्द- बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम सुखरीडबरी में 20 अगस्त की रात एक युवक की हत्या कर गई थी दी। इस घटना से जुड़े सभी पक्षों की तहकीकात कर रही है। हालांकि बागबाहरा पुलिस अभी तक मामले का खुलासा नहीं किया है। लेकिन बागबाहरा पुलिस का कहना है कि लगभग आरोपी की पहचान हो चुकी है, पुलिस आरोपी के बिल्कुल नजदीक है। संभवत: कल खुलासा होने की उम्मीद है।
पढ़िए पूरी घटनाक्रम
बागबाहरा थाना अंतर्गत ग्राम सुखरीडबरी में बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई। बतादें कि हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है।
- हत्या कर गांव के बीच गली में ही लाश को फेंक दिया गया था। ग्रामीणों ने सोमवार की रात की इसकी सूचना पुलिस को दी, घटना स्थल पर पहुंच बागबाहरा पुलिस जांच में जुटी है।
- मृतक युवक काम सालिक राम पिता गोर्वधन यादव (24), बताया जा रहा है, युवक मिस्त्री का काम करता था।
- जानकारी के अनुसार मृतक युवक सोमवार को बागबाहरा काम करने गया हुआ था, जो शाम को घर वापस लौटा था।
- बताया जा रहा है कि युवक अपने घर में भोजन करने के बाद अपने किसी मित्र के घर बर्थडे पार्टी मनाने गया हुआ था।
- लेकिन वह घर वापस नहीं आया। युवक की लहूलुहान अवस्था में गांव के बीच गली में लाश मिली।
- घटना का समय सोमवार की रात 10 से 11 बजे के बीच बताई जा रही है।
- सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर हर शंकाओं पर गौर से अध्ययन कर रही है।
- ग्रामीणों के अनुसार अभी तक पुलिस पूछताछ के लिए चार से पांच लोगों को थाना बागबाहरा बुलाया है।