
भंवरपुर@काकाखबरीलाल। क्षेत्र के वरिष्ठ सर्जन डाक्टर प्रवीण शर्मा ने तत्काल ऑपरेशन कर महिला की जान बचाई. श्री श्याम हॉस्पिटल में जन्म लेने वाली हर बेटी के नाम से डाक्टर प्रवीण शर्मा ने एफडी कराने की घोषणा.
मरीज के परिजनों ने बताया कि 45 वर्षीय महिला पेट दर्द की शिकायत से परेशान थी, दर्द असहनीय होने पर उन्होंने श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में आ के डाक्टर प्रवीण शर्मा से जांच कराया जहां डाक्टर शर्मा ने सोनोग्राफी करा कर बताया कि मरीज के बच्चदानी में एक सब्सिरोजल गठान है जो कि इंटेस्टाइन पेरिटोनियम तथा मिजल्ट्री बच्चदानी के साथ
बहुत की कठिन प्रकार से चिपका हुआ था, डाक्टर शर्मा की टीम द्वारा जटिल एवम सूक्ष्म सर्जरी कर गठान को निकाल गया तथा आगे बायोप्सी जांच के लिये रायपुर भेजा गया है, ऑपरेशन के बाद मरीज दर्द से राहत महसूस कर रही है उन्होंने श्री श्याम हॉस्पिटल एवम यहां के डॉक्टरो का धन्यवाद ज्ञापित किया,इसी तारतम्य में श्री श्याम हॉस्पिटल में सामान्य या ऑपरेशन से जन्म लेने वाली प्रत्येक बेटी के नाम से 1000 रुपये की फिक्स डिपॉजिट करने की घोषणा डाक्टर प्रवीण शर्मा ने की है, हॉस्पिटल के संचालक लोकेश पटेल ने बताया यहां डाक्टर प्रवीण शर्मा के कुशल मार्गदर्शन के सभी प्रकार के जटिल सर्जरी हो रही है 24 घंटे गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी सुविधा, डिजिटल एक्सरे, डायलिसिस, फुल्ली ऑटोमेटिक पैथोलॉजी लेब, का संचालन हो रहा है और अतिशीघ्र ही सोनोग्राफी और सिटीस्कैन की सेवाएं भी प्रदान की जाएगी।