बसना
लायनेस क्लब बसना द्वारा किसान व किसानीन का सम्मान

बसन्त दास,काकाखबरीलाल / बसना । समाज सेवी संस्था लायनेस क्लब बसना द्वारा ग्राम छादनपूर मे जाकर वहा के बुज़ुर्ग वर्ग के किसान एंव किसानीनो का सम्मान किया गया। सम्मान स्वरूप श्रीफल कपड़े तथा आवश्यक सामग्री भेंट की गई। जिन्होने अन्न उगाए आज वही लोग वृध्दा पेंशन पर आश्रित है। लायनेस बहनो ने बड़े बुजुर्गो के साथ सयम बिताये।सभी बहुत खुश नजर आये।
कार्यक्रम मे उपस्थित लायनेस सदस्य एरिया अफिसर श्रद्धा गुप्ता अध्यक्ष सीमा जयसवाल सचिव सचिता बेहरा कोषाध्यक्ष वीना साहू सरिता पटेल प्रीति देशमुख डेविजा साहू धनेश्वरी चौलिक और मीडिया प्रभारी बसंत दास को जानकारी दी गई।
AD#1
























