बसना

फाइनल मैच में बिरेनडबरी की टीम ने कुशभाठा को हराकर जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

बसना(काकाखबरीलाल)। युगांतर क्रिकेट क्लब अघरिया धाम पैता के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए बिरेनडबरी की टीम ने कुशभांठा की टीम को 8 विकेट से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। 12 दिनों की क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जौहर का प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि कुंजमन नायक सरपंच ग्राम पंचायत सरकंडा, अध्यक्षता प्रेमलाल नायक ग्राम पंचायत रजपालपुर, विशिष्ट अतिथि कुमार सिंग चौधरी सरपंच बिजराभांठा, , रायसिंह सिदार, टिकेश्वर सिदार, महेंद्र चौधरी, प्रवीण पटेल, नेमिस नायक,संजू चौधरी समेत कई अतिथि मौजूद थे।
मुख्य अतिथि कुंजमन नायक ने कहा कि खेल मनुष्य के सवार्गीण विकास के लिए आवश्यक है। वर्तमान दौर में क्रिकेट सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है। खेल मनुष्य में ऊर्जा जागृत करने के साथ ही सकारात्मक भाव भी जागृत करता है। खेल को खेल भावना के साथ साथ अनुशासन के साथ खेला जाना चाहिए। बड़े गर्व की बात है कि पैता गांव में प्रत्येक वर्ष खेल प्रतियोगिता को उत्सव के रूप में मनाया जाता है। ऐसे आयोजनों से आपसी सद्भाव बढ़ता है। उन्होंने अनुशासन के साथ उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बिरेनडबरी की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कुशभाठा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 67 रन बनाते हुए प्रतिद्वंदी टीम को 68 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में बिरेनडबरी की टीम ने 2 विकेट के ही नुकसान पर 9 विकेट से फाइनल मैच जीता।

कुंजमन नायक सरकंडा द्वारा प्रथम पुरुस्कार 15001 रु. नगद एवं कप विजेता टीम बिरेनडबरी और प्रेमलाल नायक सरपंच रजपालपुर द्वारा द्वितीय पुरुस्कार 7001रु.नगद एवं कप कुशभाठा की टीम को प्रदान किया गया।
मैन ऑफ सीरीज रामकुमार यादव , मैन ऑफ द मैच सूरज विशाल दोनों बिरेनडबरीके खिलाड़ी एवं बेस्ट बल्लेबाज योगेंद्र संतलाल, बेस्ट कीपर सोहित नायक, बेस्ट गेंदबाज मुकेश कुशभाठा को दिया गया।

देवेंद्र चौधरी, चंदू चौधरी, हरिकेश चौधरी, शेखर चौधरी, गजेंद्र, डोलचन्द,धनुर्जय, नित्यानंद, नवरत्न, परमानंद, पुरुषोत्तम समेत खिलाड़ीगण उपस्थित थे।

AD#1

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!