बसना
बाजे – गाजे के साथ निकलेगी 51 फ़ीट कांवड़ यात्रा.

भोले बाबा का 51 फीट लंबी कांवर यात्रा
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/बसना: श्री श्याम परिवार बसना एंव शिव भक्तों द्वारा इस श्रावण सोमवार दिनांक 20-8-2018 को शिव मंदिर बसना में जलाभिषेक का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे 51 फुट की काँवर जगदम्बा राईस मिल बंसूला से गाजे बाजे के साथ सुबह 8 बजे निकलेगी.
श्याम परिवार ने सभी शिव भक्तों को इस कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए अपील की है।
महिलाओं को कोई परेशानी का सामना करना न पड़े इसलिए यात्रा में महिलाओं के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था की गई है।
AD#1
























