बसना
बसना पुलिस को मिला गांजे से भरा बैग

बसना:-थाना बसना पुलिस द्वारा आज दिनांक 25-08-2018 को दौरान वाहन चेकिंग सुबह लगभग 07.30 बजे सिटी ग्राउंड बसना के पास पदमपुर की ओर से आ रही होंडा हॉर्नेट CG 12 AM 3502 मोटर साईकिल को रोकने पर चालक के पीछे बैठे रमेश कुमार सोन पिता सेवक राम उम्र 26 साल साकिन भदरापारा थाना बाल्को जिला कोरबा एवं वाहन चला रहे कान्हा साहू पिता उग्रसेन उम्र 25 साल निवासी दुधीपाली बसना के सामूहिक कब्जे से एक काले रंग के सोल्डर बैग मे अवैध मादक पदार्थ गांजा 4 किलो 60 ग्राम कीमती 16000 रु ,एक मोटर साईकिल होर्नेट कीमती 40000 रु एवं दो नग मोबाईल कीमती 4700 रु का जप्त कर थाना बसना मे अपराध क्रमांक 336/18 धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया