
रामकुमार नायक, बसना – मिडिल स्कूल चिपरीकोना के प्रधान पाठक जीवराखन पटेल की अधिवार्षिकी पूर्ण होने पर संकुल केंद्र चिपरीकोना के मिडिल स्कूल चिपरीकोना में विदाई समारोह का आयोजन रखा गया। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत हो रहे जीवराखन पटेल तथा समारोह की अध्यक्षता संकुल प्रभारी टिकेश्वर पटेल ने की। सर्वप्रथम समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर धोबालाल पटेल के द्वारा जीवन परिचय का वाचन किया।इस विदाई समारोह में संकुल के शिक्षक रघुनाथ चौधरी, तोष कुमार चौधरी, साधव सिदार , अशोक पटेल, तीर्थ कुमार नाग, दीपक पटेल, महेंद्र चौधरी, निर्मला नाग, गीता सिदार, ब्रतकश्यप, सुमित्रा दास मानिकपुरी, टेम प्रसाद जगत, अयोध्या सिदार,परमानंद बेहरा , विद्याधर पटेल, उमाशंकर पटेल,हेमसागर पटेल, मनी लाल पटेल, तेरस सिंह राय, एवं बाहर से आए हुए शिक्षक एवं गणमान्य नागरिकों डीजेंद्र कुर्रे, कीर्तन लाल देवांगन, अवध राम जगत, विजय जगत, शंकर सिदार सीता बाई यादव शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं गांव के भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीव राखन पटेल ने अपने 43वर्ष शिक्षकीय जीवन के अनुभव को साझा किया। अंत में विद्यार्थीयों की उज्वल भविष्य कामना के साथ भाव बिनी विदाई ली। विद्यार्थियों, पालकों, पूर्व छात्र छात्रों, ग्रामीण जानो,संकुल, विधायक परिवार द्वारा भेंट स्वरूप उपहार दिए एवं साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य, दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दी।