महासमुंद: बाईक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते मारी ठोकर

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर स्कुटी को ठोकर मार दी जिस पर मामला दर्ज किया गया है। विजय महतो ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड न0 21 सुभाष नगर महासमुंद थाना व जिला महासमुंद का निवासी है, कक्षा 12वी तक पढाई किया है। दिनांक 09/04/2025 को शाम करीब 07/30 बजे फोन पर बुआ मंजु देवी फोन कर बतायी कि बहू श्वेता शालिनी का एक्सी्डेन्ट हो गया है तब अपनी बुआ से पूछा कहा एक्सीेडेन्ट हुआ है तब बुआ बतायी कि डिगेश वेल्डींग के सामने पिटियाझर रोड महासमुंद एक्सीडेन्ट हुआ है तब डिगेश वेल्डींग के सामने पिटियाझर रोड महासमुंद पहुचा तो देखा की भाभी श्वेता शालिनी घायल अवस्था में पडी थी वही कुछ दुर एक्सीेडेन्ट करने वाला मोटर सायकल पैशन प्रो क्र0 CG 06 GB 1868 गिरी हुई अवस्था पडी थी तब अपनी भाभी से घटना के संबंध में पुछा तब भाभी बतायी कि शाम करीब 06/30 बजे भाभी श्वेता शालिनी अपनी प्लेजर स्कूटी क्र0 CG 06 GQ 0449 से महासमुंद सब्जी मार्केट गयी थी , सब्जी लेने के बाद अपनी स्कूटी से अपने घर आ रही थी, जैसे हि डिगेश वेल्डींग के सामने पिटियाझर रोड महासमुंद के पास के करीब 07/20 बजे पहुची उसी समय एक सामने से मोटर सायकल पैशन प्रो0 क्र0 CG 06 GB 1868 का चालक अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर मेरी भाभी के स्कूटी में सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, जिससे बाये पैर मे गंभीर चोट आयी है तब अपनी भाभी को प्राथमीक ईलाज हेतु परिवार वाले के साथ आकाल पुरख अस्पताल महासमुंद लेकर गया, जहा पर बाये पैर में कच्चा प्लास्टर कर व प्राथमीक उपचार बाद रिफर कर दिया गया उसके बाद भाभी अपने पैर का ईलाज हेतु बेगुसराय बिहार निरसू बाबू मेमोरियल हांस्पिटल में भर्ती होकर अपना ईलाज करवा रही है। इस घटना को भाई सर्वोदय महतो , बुआ मंजु देवी व वहा खडे बहुत से लोग देखे है । पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।