सरायपाली: लकड़ी के डंडे से मारपीट मामला दर्ज

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत लकड़ी के डंडे से मारपीट का मामला सामने आया है।जुबेर खान ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नंबर 06 इस्लाम मोहल्ला सरायपाली में रहता है । कक्षा 07 वीं तक पढ़ा हूं । मछली बेचने का व्यवसाय करता हूं । दिनांक 15/04/2025 को साप्ताहिक बाजार बैदपाली रोड झिलमिला हाट बाजार में करीबन शाम 05:00 मछली बेच रहा था । उसी समय राजेश बंछोर दुकान के पास आया और उत्तेजित होकर जबरदस्ती मछली एवं पैसे की मांग करने लगा जिसे मना करने पर तुझे जान से मार दूंगा कहकर गंदी गंदी अश्लील गाली गलौज कर अपने पास रखे लकड़ी के डंडे से बायें कान पट्टी के पास मारपीट करने से चोंट लग कर कट गया है एवं बायें जबड़ा में दर्द हो रहा है । घटना को मोहन निषाद व शेख अरमान देखे सुने है एवं बीच बचाव किये हैं । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।