सरायपाली: बलौदा कॉलेज में रोबोट बनाकर रैली निकालकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

सरायपाली : डॉ.भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा में डॉ मालती तिवारी ( जिला स्वीप नोडल अधिकारी महासमुंद ) के मार्गदर्शन में तथा प्राचार्य श्रीमती अनिता पटेल के दिशा निर्देशन व श्रीमती कमला बाई दीवान कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत एक भी मतदाता मतदान से वंचित न हो इस उद्देश्य से मतदाता जागरूकता हेतु स्वयंसेवक करुणा सागर जाल रोबोट बन कर गांव में रैली के साथ लोगों को मतदान करने का संदेश दिये .स्वयंसेवकों द्वारा डोर डू डोर जा कर ग्रामीण जनों को शत प्रतिशत मतदान करने प्रेरित किया गया.
साथ ही छात्र छात्राओं ने दीप दान कर लोगों को मतदान के महत्व को बताये. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक जितेन्द्र कुमार पटेल, रमेश पटेल अंजेला लकड़ा, ऋतुराज भोई, माधुरी प्रधान, बासुदेव राणा, स्वीप कैम्पस एम्बेसडर गुलशन यादव , दल नायक देवेन्द्र यादव, रवीन्द्र, चन्द्रहास बाघ, किशन, कमलदास, मुकेश नाग, विद्याकांत कश्यप, दुर्योधन सिदार , विनोद मिर्धा आदि सम्मिलित हुए .
























