सरायपाली
सरायपाली: मोटर पंप चोरी मामला दर्ज

सरायपाली( काकाखबरीलाल). सिघोडा आरक्षी केद्र में निलिमा प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मे गौठान संचालित है। ग्राम पंचायत रूढा के गौठान मे क्रेडा विभाग द्वारा सोलर पम्प स्थापित किया गया है। ग्राम पंचायत रूढा के गोठान स्थल मे दिनांक 04/10/2023 व 05/10/2023 के बीच की रात्रि कुछ अज्ञात लोगो द्वारा मोटश्र पम्प चोरी कर लिया गया है। मोटर पम्प कोसमो कम्पनी का था, पम्प के चोरी हो जाने पर ग्राम पंचायत के महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन मे परेशानी हो रही है। पुलिस ने379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.