बसना: पीकप वाहन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते मारी ठोकर मामला दर्ज

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत पीकअप वाहन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते ठोकर मार दी जिस पर मामला दर्ज किया गया है।मुकेश चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम पडकीपाली में रहता है कक्षा 12 वीं तक पढा है खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 12.04.2025 को दोस्त श्रीराम साहू निवासी बसना के साथ सेलेरियो कार क्र0 CG06 GX 0290 में काम से रायपुर गये थे वापस आ रहे थे कार को दोस्त श्रीराम साहू चला रहा था स्वयं ड्रायवर के बगल सीट में बैठा था NH53 रोड संयज बिहारी ढाबा के तरफ जाने के लिये रात करीबन 00.20 बजे गाडी को मोड रहे थे कि रायपुर तरफ से पीकअप वाहन क्र0 CG06 GW 8159 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर कार को ड्रावाईर साईड के पीछा दरवाजा को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे दोस्त श्रीराम साहू के सिर में, दाहिना कंधा चोट आई उसके बाद डायल 112 को बुलाकर श्रीराम साहू को ईलाज कराने सरकारी अस्पताल बसना लाये हैं। पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।