देश-दुनियाबसना
योगाफेस्ट 2018 – 7 दिवसीय योग प्रशिक्षण एवं चिंतन शिविर में भँवरपुर विद्यालय से शामिल हुए मुकेश

काकाखबरीलाल बसना(भँवरपुर)। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 21 जून रायपुर में आयोजित योग प्रशिक्षण एवं चिंतन शिविर योगाफेस्ट 2018 का आयोजन किया गया था। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर से प्राचार्य जेपीएस नेताम एवं कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान के मार्गदर्शन में छात्र मुकेश पारेश्वर ने सम्मिलित होकर विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। वहां से लौटने पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर में प्राचार्य एवं शिक्षक स्टाफ ने प्रमाण पत्र देकर मुकेश को शुभकामनाएं दिए। इस दौरान छात्र मुकेश पारेश्वर ने योगाफेस्ट 2018 के अनुभवों को साझा किया।

AD#1























