
बसना/सरायपाली।बसना शिक्षा कर्मी महिला प्रकोष्ठ एवं सराईपाली शिक्षाकर्मी महिला प्रकोष्ठ के ढेरों महिला शिक्षिका पदाधिकारियों ने मित्रता के प्रतीक फ्रेंडशिप डे 5 अगस्त 2018 को सराईपाली के गोल्डन बर्ड रेस्टोरेंट में धूम-धाम से मनाया गया।

इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करने सुबह से ही करने में सभी चहल पहल पर काम मे लगे हुए थे शाम 5:00 बजे गोल्डन बर्ड रेस्टोरेंट में दोनों ब्लॉकों के समस्त शिक्षिका महिला पदाधिकारी एकत्रित हुए एवं एक दूसरे के हाथों में फ्रेंडशिप डे पहनाए तत्पश्चात एकत्रित होकर सभी ने गोल्डन बट रेस्टोरेंट सरायपाली में फ्रेंडशिप केक कांटे एवं एक दूसरे को खिलाएं बसना शिक्षाकर्मी महिला प्रकोष्ठ श्रीमती चातुरी नंद ने कहा की मित्रता कृष्ण और सुदामा की तरह निष्पक्ष होना चाहिए।जो जीवन केअंत तक मित्रता बना रहे।समस्त जानकारी शोशल मीडिया प्रमुख रुपानंद साव ने दी।
























