योग जागरण यात्रा द्वितीय दिवस की शुरुआत प्रभु वल्लभाचार्य के जन्मस्थली से हुई.
काकाखबरीलाल/रायपुर: योग जागरण यात्रा द्वितीय दिवस की शुरुआत ऐतिहासिक नगरी प्रभु वल्लभाचार्य जी के जन्म स्थली में प्रातः कालीन योग सत्र साथ हुआ सभी प्रशिक्षक साथियों एवं योग जागरण यात्रा प्रभारी गंगा के साथ योग किए योग सत्र के बाद समीक्षा बैठक हुई जिसमें इस अविस्मरणीय यात्रा को सफल क्रियान्वयन के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया सभी भाई बहनों ने सहर्ष जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हो गए यहां चंपारण में नाश्ता कर सभी साथी नवागांव पहुंचे जहां स्कूलों के सारे बच्चों गांव एवम गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों ने हमारा जोरदार स्वागत किया यहां अपने संक्षिप्त उद्बोधन में गंगा ने इस यात्रा का उद्देश्य एवं तीन प्राणायाम भस्त्रिका अनुलोम विलोम भ्रामरी स्कूली बच्चों को सिखाया तथा इस यात्रा का उद्देश्य एवं योग की महत्ता को भी बताई फिर काफिला प्रत्येक गांव में योग करें हर रोज करेंगे का संदेश देते हुए आगे बढ़े और सुरसा बांधा पहुंचा यहां के द्वारा स्वागत हुआ और बसें से उतरकर योग प्रशिक्षक भाई बहनों ने सभी लोगों तक जाकर घर जाकर योग संदेश दिया योगराज एवं योग की झांकी इसमें नशा मुक्ति एवं स्वच्छता का संदेश लोगों को आकर्षित कर रहा था दोपहर का समय था और हम सब धर्म नगरी राजिम पहुंच चुके थे । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम में प्राचार्य के साथ एवं समस्त स्कूली बच्चों के साथ वृक्षारोपण किए जिसमें गंगा, प्राचार्य रोहित शर्मा, डीजेंद्र कुर्रे ,सुरेश नंद, सतीश घृतलहरे, मनोज नीलम ,खगेंद्र कुर्रे उपस्थित थे। यहां स्वागत उपरांत सब ने स्वादिष्ट भोजन मंदिर प्रांगण में किया और एक नई ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए गरियाबंद की ओर निकल पड़े रास्ते में प्रत्येक गांव में बाजारों में रुक रुक कर घर-घर जाकर साथियों ने योग पत्र देती हुई योग संदेश को जन-जन तक पहुंचाया इस प्रकार हमारी यात्रा कि काफिला बढ़ती हुई नदी पहाड़ नदी नाले एवं चारों तरफ हरियाली को करते हुए गरियाबंद पहुंचा यहां पहुंचकर सभी साथियों ने रात्रि विश्राम के लिए सिटी सेंटर होटल में रुके संध्या कालीन सत्र में गंगा दीदी एवं महाप्राण पुरोहित जी ने सभी प्रकार की गतिविधियों यात्रा के दौरान हुए परेशानियों की और आगे की दिनों की रणनीति सभी साथियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस तरह योग जन जागरण का द्वितीय दिवस अविस्मरणीय व बेहद खास मनोरंजक रहा।