फर्जी मस्टर रोल से लाखो के गबन, मृत व्यक्तियो के नाम से भी कि गई राशि आहरण

जांच में दोषी पोष्ट मास्टर को नौकरी से बर्खास्त करने जनदर्शन में हूई शिकायत
काकाखबरीलाल/पिथौरा– विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बैतारी में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत कराए गए कार्यों में सरपंच उपसरपंच रोजगार सहायक एवं पोस्ट मास्टर के द्वारा अनियमितता एवं बिना कार्य कराए तथा मृत व्यक्तियों के नाम से राशि आहरण करने पर ग्रामीणों के शिकायत पर दिनांक 18/09/2013 को जांच अधिकारी द्वारा जांच की गई जांच उपरांत मनरेगा अंतर्गत अलग-अलग वर्षों में कराए गए अलग-अलग कार्यो में कूल 553590.00 लाख रुपए अनियमितता किया जाना पाया गया है उक्त कार्यों में अनियमितता हेतु तत्कालीन तकनीकी सहायक, सरपंच , रोजगार सहायक तथा पोस्टमास्टर गुलाबचंद प्रधान को पूर्ण रुप से दोषी पाए गए हैं।
उक्त मामले में जांच उपरान्त सरपंच उप सरपंच तथा रोजगार सहायक से राशि वसूली की कार्यवाही की गई लेकीन दोषी पोष्ट मास्टर के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई । जबकी मृतको के नाम से डाक घर से मजदूरी राशि आहरण करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है ।इस मामले में आर टी आई एक्टीविस्ट रूपानंद सोई ने दिनांक 07/08/2018 को जनदर्शन के टोकन क्रमांक 991218036944 में शिकायत प्रस्तूत कर दोषी पोस्ट मास्टर गूलाब चंद प्रधान को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है।