खल्लारी
खल्लारी: शिक्षक की बाईक पार

खल्लारी@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है।मनोज साहू ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम खल्लारी में NH 353 रोड़ के पास रहता है पेशे से शिक्षक है स्नातकोत्तर किया है दिनांक 12.04.2025 को अपने मोटर सायकल क्र. CG06GH0106 ब्लेक ग्रे कलर को शाम करीब 5 से 5.30 बजे घर से निकालकर बाहर खड़ी किया था जिसकी चाबी पास थी । शाम लगभग 5.40 बजे के आसपास देखा तो मोटर सायकल वहां नहीं थी जिसका आसपास पता किया पता नहीं चला कि मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।