खल्लारी: पुन्नी मेला देखने जा रहे युवक को बाईक ने मारी ठोकर


खल्लारी (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में योगेश सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह परसदा(ख) थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द जिला महासमुन्द का निवासी है, खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 27/11/2023 को गांव के अर्जुन ध्रुव, रामसागर खडिया, टिकेन्द्र सिन्हा के साथ पैदल पुन्नी मेला देखने बिजराडीह के आगे मानसजग आश्रम जा रहे थे कि बिजराडीह मोड के पास पहुंचे थे कि शाम करीबन 5.00 बजे पीछे से आ रही मो.सा. क्र. CG 04 HQ 0768 के चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक अपनी मोटर सायकल को चलाते हुए पीछे से आकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे बांया पैर, बांया हाथ कोहनी, कलाई में एवं टिकेन्द्र सिन्हा के दाहिना पैर टखना में चोट आने से एम्बुलेंस 108 के माध्यम से जिला अस्पताल महासमुन्द ईलाज के लिए जा रहे थे कि परिजनो द्वारा बेहतर ईलाज के लिए प्रायवेट अस्पताल महानदी मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल महासमुन्द में जाकर भर्ती किये । पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















