खल्लारी: ताला तोड़कर ले उडे़ कीमती सामान

खल्लारी (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में टम्मन लाल ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम सिंघी मे रहता है राजमिस्त्री का काम करता है। दिनांक 08/07/24 के सुबह 07.00 बजे काम पर चला गया था। लगभग 3 बजे खाना खाने घर आया घर में खाना खाकर आराम कर रहा था पत्नी मोतीन निषाद मुंगफल्ली बोने जा रही हुं आप घर में ताला लगाकर आना कहकर घर के पीछे भर्री में चली गई थोडी देर बाद घर के सामने दरवाजा में ताला लगाकर घर के पीछे भर्री में मुंगफल्ली बोंने चला गया। करीबन 5 बजे पीलादाउ निषाद आकर बताया की तुम्हारे घर का दरवाजा खुला हुआ है। तब दोनो वापस घर आये देखे तो घर के सामने दरवाजा का लगा ताला टुटा हुआ था ताला चबुतरे पर रखा हुआ था। भीतर जाकर देखने पर जहां सोते है उस कमरे मे रखे आलमारी का दरवाजा टुटा हुआ था एवं आलमारी के भीतर रखे लाकर की चाबी से लाकर खोलकर लाकर अंदर रखे 10000 रू नगद, सोने का गुलबंद, सोने का मंगलसूत्र, सोने का लकेट एवं चांदी का लक्ष्मी करधन, एक जोडी चांदी का पैर पटटी जुमला किमती 95000रूपये नही था। कोई अज्ञात चोर सामने के दरवाजे में लगा ताला तोडकर घर अंदर प्रवेश कर सोने वाले कमरे में रखे आलमारी को तोडकर लाकर मे रखे नगदी एवं सोने चांदी के गहने को चोरी कर ले गया पुलिस ने305(a)-BNS, 331(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















