महासुमंद
तुमगांव:हांथ में पहने चुडा से सिर मे वार

तुमगांव( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में लखन लाल ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खैरझिटी में रहता है , मजदुरी काम करता है, कक्षा 05 वीं तक पढाई किया है। दिनांक 08.07.2024 को धान बोआई का काम कर रहा था । शाम 07.00 बजे तेंदवाही निवासी इंद्रमण जांगडे के साथ दिनेश किराना स्टोर गया था कि उसी समय मुकेश साहू एवं हेमलाल साहू आये और अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए बोले कि पुलीस से मरवाया है कहते हुए दोनो हांथ मुक्का तथा लात से मारपीट करने लगे तथा मुकेश साहू हांथ में पहने चुडा से सिर मे मार दिया जिससे सिर एवं माथा में चोंट लगा है । घटना को इंद्रमण जांगडे एवं लखन जलक्षत्री देखा सुना है । पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1























