बसना : अवैध धान परिवहन करते धान जब्त

बसना (काकाखबरीलाल). समर्थन मूल्य में धान की रकम एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना की अतिरिक्त राशि पाने के चक्कर में धान कोचिया किसानों से अतिरिक्त धान 11 सौ से 12 सौ रुपये में खरीद कर अन्य कृषकों की ऋण पुस्तिका जुगाड़ कर अपने परिचित खरीदी केंद्रों के प्रभारियों से मिलकर खपाने की जुगत में लगे रहते हैं और इसी चक्कर में दूरदराज के किसानों से औन-पौने दाम पर खरीद कर विभिन्न धान खरीदी केंद्रों में खपाने की फिराक में रहते हैं। ऐसा ही एक मामला कल देर रात्रि 10 बजे ग्राम रोहिना के पास देखने को मिला। जब झारउड़ेला का एक व्यक्ति भंवरादादर के एक किसान से ट्रैक्टर में 80 पैकेट धान लोडकर अन्य धान खरीदी केंद्र में खपाने ले जा रहा था। इसी दरमियान वह कोचिया मंडी समिति बसना के उपनिरीक्षकों, खाद्य निरीक्षक ललिता शर्मा की टीम के हत्थे कार्रवाई की गई।जब पूछताछ की गई तब
धान का अवैध परिवहन करना स्वीकार किया। अंततः कृषि उपज मंडी उपनिरीक्षक की टीम द्वारा ट्रैक्टर सहित 80 पैकेट धान जब्त किया गया। मंडी समिति बसना के उपनिरीक्षक वाहिद दयाला के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हेमंत रमेश नंदनवार के निर्देश पर मंडी समिति बसना की टीम धान का अवैध भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए रात्रि कालीन गस्त पर निकलती थी। 1 जनवरी को मौके का फायदा उठाते हुए एक धान कोचिया ग्राम भौरादादर से झारउड़ेला के ट्रेक्टर एवं ट्राली क्रं. सीजी 06 जीडी 7800 में 80 पैकेट सरना धान को अन्य धान खरीदी केंद्र में खपाने के लिए अवैध परिवहन कर रहा था। रात्रि 10 बजे संतलाल पटेल भौरादादर से जब्त कर खरीदी प्रभारी रोहिना के सुपुर्द में दिया गया। इस टीम ने अब तक 7 वाहन व 2 हजार बोरा धान जब्त कर चुकी है। बताया गया है कि खाद्य निरीक्षक ललिता शर्मा, मंडी उप निरीक्षक दिनेश साहू, खुलूराम यादव, वाहिद दयाला द्वारा उक्त कार्यवाही की गई हैं.























