विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल
नंदकिशोर अग्रवाल,पिथौरा नगर@काकाखबरीलाल। संयुक्त मंच आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता संघ 23 जनवरी से 7 सुत्रीय मांगों को लेकर करेंगे हड़ताल। कल 3 जनवरी से 22 जनवरी तक कार्य के दौरान काली पट्टी लगकर करेंगी विरोध प्रदर्शन।
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शासन के संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष सुलेखा शर्मा,ब्लाक अध्यक्ष श्री मती सुशीला ठाकुर के नेतृत्व में रामहीन बाई नारंग के साथ आज सैकड़ों की तादाद में महिला बाल विकास विभाग पहुंच कर, जिला परियोजना अधिकारी और शहर परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन सोपा है। पिथौरा की आंगन बाड़ी कार्यकर्ता श्री मती रामहीन नारंग ने ज्ञापन में जानकारी देते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार सरकार ने अपने घोषणापत्र में किए गए वादे और 7 सूत्री मांगों को 23 तारीख से पूर्व पूरी नहीं करती है, तो छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 23 तारीख से रायपुर राजधानी में 5 दिन का महापड़ाव करेंगे। महापड़ाव में भी अगर राज्य सरकार ने मांगे पूरी नहीं की, तो पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के हड़ताल पर चले जाने से आंगनवाड़ी पूरी तरह बंद हो जाएगी और राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जानी वाली सारी योजनाएं ढप हो जाएगी।महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि आंगनबाड़ी बंद होने से सारे काम बंद होंगे और विभिन्न तरह की परेशानियां भी सामने आएगी। हड़ताल की सूचना राज्य सरकार को भेजी दी जाएगी। राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।ज्ञापन सोपने मे मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष सुशीला ठाकुर के साथ रामहीन नारंग, प्रभा शालिनी चौहान ,ज्योति साहू ,श्रीमती जानकी चौधरी ,रत्ना साहू, जागेश्वरी बरिहा , इन्द्रो ठाकुर, श्रीमती मीना दास ,आदि के साथ बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मौजूद रही।