पिथौरा
पिथौरा: घर के सामने से बाईक पार

पिथौरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है।रमेश चंद्र अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 10अग्रसेन चौक पिथौरा थाना पिथौरा निवासी है दिनांक 17.03.2025 को अपनी मोटर सायकल HF Deluxe क्रमांक CG06GG4529 को अपने घर के सामने रखा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोटर साइकिल को रात्रि को चोरी कर ले गया, जो सुबह 05 बजे उठकर देखा तो नही था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है, पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।