
- पिथौरा। स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित पीसीएल T20 क्रिकेट प्रतियोगिता के आज प्रथम दिन पिथौरा खेल मैदान पूरा खेल गांव की तरह तब्दील हो गया था । अंचल के विभिन्न खेल के खेल प्रेमी उद्घाटन अवसर पर विशाल रैली निकालकर खेल का शुभारंभ किया इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के अध्यक्ष संपत अग्रवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे इसके अलावा तुलसी साव साहू समाज के जिलाध्यक्ष, आर एस साहू सेवानिवृत्त खेल शिक्षक, ध्रुव मलिक अध्यक्ष खेल युवक समिति सरायपाली, ए के सिंह रिटायर फौजी ,हेमंत बारीक राष्ट्रीय निर्णायक कबड्डी, केशव सेठ रैफरी ,मुकेश साहू सतीश साहू वालीबाल रेफरी ,अंजलि बरमाल खेल एवं युवक कल्याण विभाग महासमुंद, प्रवीण शुक्ला पुलिस क्राइम विभाग महासमुंद, रोशना डेविड बालमित्र ,राजिंदर खुनजा उद्घाटन अवसर पर मंचासीन थे।

- क्रिकेट उद्घाटन के पूर्व खिलाड़ियों द्वारा स्थानीय कृषि उपज मंडी से विशाल रैली निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए शहीद भगत सिंह खेल मैदान में उपस्थित हुए यहां स्वागत पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं नीलांचल सेवा समिति के अध्यक्ष संपत अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए आज से क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है आयोजन के दौरान विभिन्न जिलों से आए सभी खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन हो मैं इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं और इस मैच को देखने आप सभी नगर वासियों से अपील करता हूं कि 5 अप्रैल से आगामी 13 अप्रैल तक खेल जारी रहेगा इस दौरान आप सभी हमारे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के लिए जरूर पहुंचे आगे जब कभी भी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की बात होगी मैं हमेशा तत्पर हूं और मैं हमेशा सहयोग करते रहूंगा सभी हाथों टीम के खिलाड़ियों एवं कर्मचारियों को सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं। वक्ताओं में प्रवीण शुक्ला पुलिस क्राइम महासमुंद ने साइबर क्राइम धोखाधड़ी एवं अन्य जानकारी दी वहीं बाल मित्र की रोशना डेविड ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया इसके पश्चात उजाला पैलेस हीरोज एवं के2 चेलेंजर के मध्य टास की औपचारिकता हुई उजाला पैलेस हैरोज़ के कप्तान संजय सिन्हा ने टास जीतकर के2 चैलेंजर्स को बल्लेबाजी हेतु आमंत्रित किया निर्धारित 20 ओवरों में के2 चैलेंजर्स अपने सभी विकेट गंवाकर 120 रन बनाई वही उजाला पैलेस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में ही निर्धारित 121 रन के लक्ष्य को तीन विकेट पर बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल की इस मैच में मैन ऑफ द मैच चंद्रहास वर्मा को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन को देखते हुए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया पूरे मैच मैं निर्णायक जगतपति दुर्ग, कोमल कुमार वर्मा रायपुर थे ।मैच के कमेंट्री बॉक्स का दायित्व शिव शंकर पटनायक, सुरेश ठाकुर, रमेश श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, ने संभाला।
AD#1























