नयापरा खुर्द में रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

नंदकिशोर अग्रवाल,काकाखबरीलाल@पिथौरा। ग्राम पंचायत लहरौद नयापारा खुर्द में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुरागधारा कविता वासनिक राजनांदगाव का भव्य आयोजन रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि बसना विधायक सम्पत अग्रवाल शामिल हुए साथ ही जिला पंचायत सदस्य रामदुलारी सीताराम सिन्हा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुरषोत्तम घृततलहरे जनपद उपाध्यक्ष ब्रम्हा नन्द पटेल, नवनिर्वाचित सरपंच जयश्री अनिल सोइ, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल, भाजपा नेता सीता राम सिन्हा जनपद सदस्य कवलजीत छाबड़ा पूर्व पार्षद अनिल सोइ मंचस्थ थे
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा श्री रामचंद्र जी के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।जिला पंचायत सदस्य रामदुलारी सिंहा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे कहा की हमारा सौभाग्य है की हम श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के निवासी है इसलिए रामनवमी का हमसबके लिए अलग ही महत्व है ।जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुरर्षोत्तम घृतलहरे ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुवे रामनवमी की बधाई देते हुवे कहा की जैसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने अपने जीवन में हर चुनौती का सामना किया वैसे ही आपको भी हर चुनौती से लड़ने की शक्ति रामचंद्र जी दे। और आप सब समाज के लिए आदर्श स्थापित कर सके। युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी ने उपस्थित क्षेत्रवासियों को रामनवमी की बधाई देते आयोजन समिति को सफल आयोजन की बधाई देते हुवे अपील की की श्री राम जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारे सत्य और धर्म के मार्ग पर चले । कार्यक्रम का स्वागत भाषण साहित्यकार प्रवीण प्रवाह ने किया एवं संचालन सुधीर प्रधान ने किया ।
कार्यक्रम से पूर्व राम नवमी के पावन अवसर पर सुबह भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई । कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख घनश्याम तिवारी, एवं जय माँ शीतला समिति नयापारा खुर्द समिति कौशल साहू, डॉ वीरेंद्र प्रजापति,दिनेश नायक, सुशील कुमार ओगरे, सोनू तिवारी,संजय पाण्डेय, अविनाश मित्तल, राजेश कश्यप, सह सभी समिति सदस्यों एवं महिला मण्डली सुरेखा अवस्थी, विनीता रात्रे, अंजू प्रजापति, ज्योती मित्तल, शिप्रा पांडे,सरिता अवस्थी, पूनम मिश्रा, अंजलि तिवारी, श्रीमती कनक नायक,के सम्मिलित प्रयास से सफलता पूर्वक पूर्ण हुआ सुबह सर्वप्रथम बाइक रैली निकली गयी जिससे सारा गांव राम ना से गूंज गया ततोश्चात शोभायात्रा निकली गयी जिकी झांकी ने पुरे ग्राम का मैन मोह लिया पुरे आयोजन के अतिम में अनुराग धारा ने आस पास के गांव के लोगो का भी मैन मोह लिया जिसकी मुख्य कलाकार कविता वासनिक जी पद्मभूषण जी के मधुर आवाज ने पुरे क्षेत्र को संगीत मय कर दिया इस अवसर पर विधायक महोदय ने इस उत्तम आयोजन के लिए सभी ग्रामवासियो को शुभकामनायें दि एवं खुले मन से प्रशंशा की।