एकलव्य सेवा संस्था केंदुढार द्वारा सामाजिक सरोकार का अनुपम उदाहरण दो वैवाहिक आयोजनों में सहयोग

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। ग्राम पंचायत केंदुढार में एकलव्य सेवा संस्था ने सामाजिक सरोकार का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करते हुए,दो वैवाहिक आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और जरूरतमंद परिवारों को सहयोग प्रदान किया।
दिनांक 03 अप्रैल 2025 को ग्राम पंचायत केंदुढार निवासी नील कुमार राणा की सुपुत्री कुमारी राणा के वैवाहिक कार्यक्रम में संस्था की ओर से 50 किलो चावल एवं 1001/- रुपए नगद सहायता के रूप में प्रदान किए गए,यह सहयोग संस्था के समाजिक उत्तरदायित्व को दर्शाता है जो समय-समय पर गांव में इस प्रकार के पुनीत कार्य करती रही है।
इसी कड़ी में दिनांक 05 अप्रैल 2025 को ग्राम पंचायत केंदुढार निवासी रूपधर चौहान की सुपुत्री पिंकी चौहान के विवाह अवसर पर भी एकलव्य सेवा संस्था केंदुढार द्वारा 50 किलो चावल एवं 1001/- रुपए नगद का सहयोग प्रदान किया गया एवं इस अवसर पर संस्था के प्रमुख सदस्यों में दादुलाल वैष्णव, डिग्रीलाल साखरे,भोलानंद साखरे,फिनेश सिदार,खिलेश वैष्णव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि ग्राम पंचायत केंदुढार की नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती पूर्णिमा रोहित साहू भी इन कार्यक्रमों में उपस्थित रहीं और संस्था की इस पहल की सराहना की एवं उन्होंने कहा कि “एकलव्य सेवा संस्था का यह कदम न केवल प्रेरणादायक है बल्कि ग्रामीण समाज को आपसी सहयोग और सद्भाव के सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहा है।”
संस्था के इस योगदान को ग्रामवासियों द्वारा सराहा गया और सभी ने एक स्वर में संस्था की सतत सेवा भावना की प्रशंसा की। एकलव्य सेवा संस्था इस प्रकार के सामाजिक कार्यों के माध्यम से ग्रामीण जीवन को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।