संस्कार समर क्लास के बच्चे टेलीस्कोप से देखेंगे कैसा है हमारा सौर मंडल , 13 अप्रैल को आकाश दर्शन एस्ट्रोनॉमी वर्कशॉप का आयोजन

- संस्कार समर क्लास के बच्चे टेलीस्कोप से देखेंगे कैसा है हमारा सौर मंडल
- 13 अप्रैल को आकाश दर्शन एस्ट्रोनॉमी वर्कशॉप का आयोजन
- बच्चों को खगोल विज्ञान से संबंधित कैरियर मार्गदर्शन देने के साथ ही नवाचारी विज्ञान शिक्षकों का सम्मान भी की जायेगी
नंदकिशोर अग्रवाल,काकाखबरीलाल@ पिथौरा । संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत निशुल्क मल्टीटैलेंट कार्यशाला में जन विज्ञान केंद्र जगदीशपुर छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा एवं संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 13 अप्रैल को आकाश दर्शन एस्ट्रोनॉमी वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। आपको बता दे इस कार्यशाला में समर क्लास के बच्चों सहित नगर के स्कूलीय बच्चे भी टेलीस्कोप से देखेंगे, कैसा है हमारा सौरमंडल ? चांद-तारों के साथ अंतरिक्ष की दुनिया को भी दूरबीन की सहायता से चांद की बाहय सरंचना, किस तरह की मिट्टी है या परत दिखती है ? तारे कैसे दिखते हैं ? के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे। अंतरिक्ष की सैर कार्यशाला शाम 6 से रात्रि 8-00 बजे तक प्रतिभा पब्लिक विद्यालय रावण भाटापारा पिथौरा में चलेगी। मल्टीटैलेंट कार्यशाला की डायरेक्टर श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर ने बताया की दूरबीन से अंतरिक्ष की यात्रा प्रोग्राम में जिले के खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान के विशेषज्ञ एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया है। उनकी टीम के द्वारा यह भी बताया जाएगा कि स्पेस की पढ़ाई में जाने से पहले क्या-क्या करना होगा।इस कार्यशाला में मुख्य रूप से स्पेस साइंस से बच्चों को कैसे जोड़ा जाए, इस पर फोकस किया जाएगा। यहां मौजूद एक्सपर्ट मुख्य रूप से स्पेस साइंस अंधविश्वास विज्ञान के चमत्कार के बारे में बच्चों को बताएंगे। जैसे सोलर सिस्टम क्या है, स्टार, ग्लेक्सी, ब्लैक हॉल क्या है ? स्पेस में इसरो तक जाने के लिए क्या करना चाहिए? मल्टीटैलेंट कार्यशाला के अलावा नगर के सभी स्कूलों के बच्चों पालको को भी आमंत्रित किया गया है यह आयोजन पूर्णता निशुल्क रखा गया है। कार्यशाला में नवाचारी विज्ञान शिक्षक एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जायेगा।
कार्यशाला में एक्सपर्ट की टीम मौजूद रहेंगे
कार्यशाला में खगोल विज्ञान के विशेषज्ञ एवं शिक्षक उपस्थित रहेंगे जिसमे अजय कुमार भोई व्याख्याता सेजेस बसना, सुबोध तिवारी व्याख्याता नर्रा, हेमंत खुटे छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा पिथौरा, गौरव चंद्राकर युवा वैज्ञानिक व अन्य टीम जन विज्ञान केंद्र जगदीशपुर शामिल हैं।उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजक समिति की टीम पत्रकार गौरव चंद्राकर, राजा बाबू उपाध्याय , संतोष गुप्ता संस्थान से जुड़े अनिल पटनायक अंतर्यामी प्रधान की टीम जुटे हुए हैं।