सरायपाली: बाईक की ठोकर से महिला की मौत

सरायपाली। बीते दिनों ग्राम बिछिया के बाजार में सब्जी खरीदने गई एक महिला को मोटर सायकल चालक ने ठोकर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और कुछ दिनों के इलाज के बाद उसकी मृत्यु हो गई। थाना से मिली जानकारी अनुसार हीराबाई चौहान पति निमोन्कर चौहान उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बिछिया विगत 31 मार्च को सब्जी खरीदने के लिए ग्राम के सब्जी बाजार में गई थी। इसी बीच शाम 5 से 6 बजे के मध्य जब वह सब्जी खरीद रही थी, उसी समय सामने से आ रही मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 06 एचडी 2168 का चालक अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर पैदल चल रही हीराबाई को ठोकर मारकर भाग गया। इससे हीराबाई घायल हो गई, जिसे डायल 112 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली इलाज हेतु लाया गया। स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर रिफर किया गया, जहाँ से स्वास्थ्य में सुधार के बाद वह डिस्चार्ज होकर अपने गृह ग्राम बिछिया आ गई। इसके बाद पुनः 3 अप्रैल को अचानक हीराबाई का स्वास्थ्य अधिक खराब होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके मृत होने की जानकारी दी। मामले पर पुलिस ने आरोपी मोटरसायकल चालक के खिलाफ धारा 106 (1) के तहत अपराध कायम किया है।

























