पिथौरा
पिथौरा में भव्य श्रीमद् भागवत् कथा की जोरो की तैयारी

पिथौरा – नगर के स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित होने वाले 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत् ज्ञान यज्ञ कथा के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर माधव मित्र मंडली व नगरवासियों की तैयारी जोरो पर है । आयोजन की तैयारी कर रहे माधव मित्र मंडली ने बताया कि माधव मित्र मंडली व नगरवासियों के सहयोग से हो रहे संगीत मय श्रीमद् भागवत् ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन आगामी 15 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रख्यात श्रीमद् भागवत् आचार्य प. रमेश महाराज वृन्दावन के सुपुत्र प. हरि वल्लभा शरण के श्रीमुख से किया जायेगा कथा श्रवण समय दोपहर 3 से संध्या 7 बजे तक किया जायेगा । आयोजन में समस्त सामाजिक धार्मिक नगरवासियों सहित महासमुंद जिला के आलावा अन्य लोगो को भी आमंत्रित किया गया है ।