
रामकुमार नायक,महासमुंद(काकाखबरीलाल)। चौथे स्तंभ की सुरक्षा में हमेशा खतरा बना रहता है, ग्रामीण स्तर के पत्रकार कड़ी मेहनत से खबर तैयार करते हैं और समाज और शासन प्रशासन की क्रियाकलापों को एक विशेष आयाम देते हैं, प्रदेश के मुख्यमंत्री पत्रकारों के हित में बात करते हैं, लेकिन उन्हीं के राज में बने विधायक प्रतिनिधि पत्रकारों के साथ बदसलूकी और गुंडागर्दी करने आतुर हो रहे हैं, ताजा मामला महासमुंद जिले के पिथौरा का है जहां स्थानीय पत्रकार आकाश अग्रवाल के साथ बसना विधायक प्रतिनिधि कुलवंत सिंह खनूजा का गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। पत्रकारों के अपने समुह में जाकर बसना विधायक एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष राजा देवेंद्र बहादुर सिंह को शिकायत आवेदन सौपा है, शिकायत कर लिखा है कि विधायक प्रतिनिधि कुलवंत सिंह खनूजा को तत्काल प्रतिनिधि पद से हटाया जाए।
कांग्रेस सरकार में पत्रकार कितने सुरक्षित है इसपर भी लगातार सवालिया निशान लगता है, अब देखना होगा कि बसना विधायक इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। राजधानी के अपेक्षाकृत विधानसभा स्तर में छूट भैये नेता सत्ता के नशे में चूर पत्रकारों के साथ गाली गलौज , बदसलूकी और मारपीट जैसे करतूतों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं।। इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन आक्रोशित होकर विधायक प्रतिनिधि की कड़े शब्दों में निंदा प्रस्ताव पारित किया है। संगठन के प्रदेश महासचिव सेवकदास दीवान ,जिला पदाधिकारी आकाश अग्रवाल पिथौरा ब्लॉक अध्यक्ष बलराज नायडू , उपाध्यक्ष रमेश सिन्हा , बसना ब्लॉक अध्यक्ष देशराज दास , रमेश श्रीवास्तव , गौविन्द शर्मा , लोचन चौहान , ललित मुखर्जी , ताराचंद पटेल , सन्तराम कुर्रे , संजय सिन्हा , लोकनाथ खूंटे आदि शामिल थे ।
























