अवैध शराब परिवहन पर बसना पुलिस की कार्यवाही

बसना(काकाखबरीलाल)।थाना बसना में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन पर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुरकर साहू व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में बसना क्षेत्र में हो रही अवैध शराब परिवहन की कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सुश्री वीणा यादव के द्वारा टीम गठित कर अवैध शराब परिवहन की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस स्टाफ भेजा गया। ग्राम सिंघनपुर कृषि उपज मंडी के सामने एक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 06 जीआर 7207 को तलाशी लेने पर एक 5 लीटर वाली डिब्बा में 5 लीटर देसी महुआ शराब एवं 1 लीटर वाली पानी बॉटल में 1 लीटर महुआ शराब भरा हुआ जुमला शराब मात्रा 6 लीटर देसी महुआ शराब कीमती ₹600 एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 06 जीआर 7207 कीमती ₹30000 जुमला कीमती 30600 रुपये को जप्त कर आरोपी मोहित मानिकपुरी पिता भगवा दास मानिकपुरी उम्र 50 वर्ष साकिन सिंघनपुर थाना बसना जिला महासमुंद के विरुद्ध 34(2 )आबकारी एक्ट कायम कर मौके पर गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण साहू, महादेव कुमार,बलराम साहू, आरक्षक हरि शंकर साहू नुतेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा।