Kakakhabarilaal : भाजपा से बगावत कर सम्पत ने हजारों समर्थकों के साथ निर्दली प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन

बसना विधानसभा चुनाव में बाहरी बनाम स्थानीय प्रत्याशी होगा चुनावी मुद्दा
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल, बसना। बसना विधानसभा के हजारों ग्रामवासियों के समर्थन में आज बसना नगर पंचायत के अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल फुलझर अंचल के कोलता समाज की कुलदेवी श्रीश्रीश्री राणेश्वर रामचण्डी मंदिर गढ़फुलझर में बसना विधानसभा वासियो के साथ पूजा-अर्चना कर जिला मुख्यालय महासमुंद हजारों समर्थको के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के लिए नामांकन फार्म जमा करने के लिए रवाना हुए।
मंगलवार को बसना विधानसभा के 324 गांव से आए हजारों ग्रामीणों के समर्थन से संपत अग्रवाल के निवास में एक आवश्यक बैठक रखी गई थी. बैठक काफी देर तक चलती रही जिसमे संपत अग्रवाल के समर्थकों द्वारा अपनी अपनी वाणी से सभा को संबोधित करते हुए एलान किया की भाजपा ने बसना विधानसभा के प्रबल दावेदार संपत अग्रवाल को टिकट ना दे कर बसना विधानसभा से बाहरी व्यक्ति को टिकट देकर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. भाजपा को बाहरी व्यक्ति को टिकट देने की खामियाजा बहुत बुरी तरह से भुगतना पड़ेगा।
विधानसभा वासियों का कहना है कि जो व्यक्ति बसना विधानसभा के बारे में ना यहां के निवासियों के बारे में कुछ नहीं जानता . ना तो बसना विधानसभा क्षेत्र के किसी विकास कार्यों में , समाजिक कार्यों में अब तक किसी प्रकार का योगदान नहीं दिया है .और सबसे बड़ी बात बसना विधानसभा में भाजपा की राजनीति में अब तक किसी प्रकार की सक्रीय भूमिका नहीं रही . भारतीय जनता पार्टी के किसी बैठक में शामिल ही नहीं हुआ ना तो क्षेत्र के विकास में योगदान है ना पार्टी के गतिविधियों में योगदान रहा है उसके बावजूद भी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया .बसना विधानसभा वासियो का कहना है कि कितने वर्षों से हम बाहरी व्यक्ति को अपना मुखिया बनाएंगे जब से देश आजाद हुआ है तब से एक ही विधायक बसना का स्थानीय व्यक्ति विधायक बना और अब तक कोई भी बसना का विधायक नहीं बना इससे बसना के माटी पुत्र संपत अग्रवाल के समर्थन में उनको निर्दलीय चुनाव लड़ा कर प्रचंड मतो से विजय बनाया जाएगा। पार्टी को जल्द ही बहुत बड़ी गलती की खामियाजा भुगतान पड़ेगा।
आज बसना विधानसभा के सैकड़ों गांव से हजारों की तादात में जनसैलाब उमड़ कर महासमुंद जिला मुख्यालय में संपत अग्रवाल के समर्थन में एकजुट होकर नामांकन फार्म को जमा किया जैसे ही संपत अग्रवाल जिला मुख्यालय से नामांकन फार्म जमा कर वापस लौट रहे थे तो बसना विधानसभा आए हुए हजारों ग्रामीण पुष्पमाला तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया और कुछ समर्थकों ने तो संपत अग्रवाल को अपने कंधों पर उठाकर नाचने लगे। जिला मुख्यालय से पैदल रैली करते एकता चौक में आतिशबाजी हुआ साथ ही बसना के लिए प्रस्थान किया गया।
माटी पुत्र संपत अग्रवाल निर्दलीय प्रत्याशी बसना विधानसभा के नामांकन फार्म जमा करने जनता की इतनी अधिक उत्साह होकर इतनी अधिक भीड़ को देख कर प्रशासन की टीम बहुत ही सतर्क हो गई और उनके सहयोग से बृहद रूप से कार्यक्रम संपन्ना हुआ।