
शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल: शासकीय प्राथमिक शाला परसकोल संकुल केंद्र बंसुला मैं बाल केबिनेट का गठन किया गया,चुनाव प्रक्रिया के द्वारा केबिनेट के प्रधानमंत्री के रूप मे कु.स्नेहा पटेल वित्तमंत्री कु.रमा शिक्षामंत्री के रूप मैं लिषा साहू, खेलमंत्री बलदेव,सांस्कृतिक मंत्री प्रियंका,स्वास्थ्मंत्री लिलिमा, स्वछतामंत्री सत्यवान,बगवानिमंत्री पम्मी,कानून मंत्री टिकम,मद्यान्हभोजन मंत्री करन को चुना गया।निर्वाचन अधिकारी के रूप में शाला के प्रधान पाठक श्री के.के.बेहरा जी एवम शिक्षक प्रेम चंद भोई, विष्णु धृतलहरे ,महेंद्र प्रधान का सराहनीय योगदान रहा।