
रामकुमार नायक,बसना(काकाखबरीलाल)।काम बंद, कलम बंद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे सचिवों का लगातार आज 6वां दिन है,सचिवों का उक्त हड़ताल पर रहने से ग्राम पंचायत के जन्म, मृत्यु, जाति प्रणाम पत्र, गोधन योजना, गोबर ख़रीदी, मनरेगा योजना, निर्माण कार्य जैसे कई कार्य ठप पड़ गया है, जिससे ग्रामीणों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के फैसले और सचिवों की मांग की चक्की में मासूम जनता की पिसाई हो रही है।
बतादें कि छ.ग. पंचायत सचिव संघ बसना द्वारा परीविक्षा अवधि पश्चात 02 वर्ष बाद शासकिय कर्मचारी घोषित करने की लंबित मांग पर हड़ताल किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि छतीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रदेश संगठन के आह्वान पर जनपद पंचायत बसना के 102 ग्राम पंचायतो के सचिव अपनी लंबित मांग परीविक्षा अवधि पश्चात 02 वर्ष बाद शासकिय कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर जनपद पंचायत मुख्यालय बसना में सचिव संघ अध्यक्ष नरेशकुमार पटेल के नेतृत्व में काम बंद, कलम बंद का ऐलान करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। सचिव संघ बसना के सुभाष पटेल, देवधर चौहान, कृष्णा साहू,देवेंद्र चौधरी, लक्ष्मीनारायण दास, नंदकुमार पटेल, रथलाल यादव,मेघनाथ पटेल ने बताया कि सचिव संघ का हड़ताल का 6वां दिन है, संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ का भी समर्थन मिला है लेकिन सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का प्रतिक्रिया नही आया है, फलतः अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।
























